अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7845.html
जौनपुर। कौमी एकता सप्ताह के अन्र्तगत बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित राजकीय पुस्तकालय में जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मना जहां मकसूद अहमद प्रधानाचार्य मदरसा जौहरूल उलूम मडि़याहूं द्वारा शेरो-शायरी के माध्यम से अल्पसंख्यकों के कल्याण के बारे में जानकारी दिया गया। इसी क्रम में मदरसा रफीकुल इस्लाम गौराबादशाहपुर के प्रधानाचार्य ने ‘हमारी बेटी-उसका कल’ योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुये अल्पसंख्यकों के कल्याण के बारे में चर्चा किया। जिला अल्पसख्यंक कल्याण अधिकारी ने शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की हैं जिससे शिक्षित और बेरोजगार नवयुवक/नवयुतियां लाभ प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।