जेसीबी लेकर डौंडिया खेड़ा पहुंचे शोभन सरकार के शिष्य ओम बाबा
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7690.html
लखनऊ। उन्नाव में डौंडिया खेड़ा के राजा राव रामबक्श के किले में हजार टन
सोना निकालने पर एएसआई के हाथ खड़ा कर देने के बाद अब खजाने को लेकर टकराव
की स्थिति बन गई है। सुबह जेसीबी लेकर पहुंचे शोभन सरकार के शिष्य को रोके
जाने पर हालात तल्ख होने लगे। तनाव और भीड़ बढ़ने की सूचना पर एसडीएम मौके
पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा कर शांत कराया।
वहीं, ओम बाबा ने कहा कि फोन पर खोदाई की अनुमति देने के बाद अब जिला प्रशासन मुकर रहा है। आज दिन में करीब 11 बजे संत शोभन सरकार के शिष्य ओम बाबा भीड़ के साथ जेसीबी लेकर किले पर पहुंच गए। जेसीबी को खोदाई स्थल पर ले जाने की कोशिश के बीच वहां तैनात पुलिस ने रास्ता रोक लिया। जेसीबी को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले जाने लगी तो भीड़ उग्र हो गई। भीड़ के तेवर देख कर पुलिस को पीछे हटना पड़ा और जेसीबी को किला परिसर में ही खड़ा करवा दिया गया। खोदाई के लिए रोके जाने की सूचना बक्सर आश्रम तक पहुंचने के बाद से ही किला पर भीड़ बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विजय शंकर दुबे लगातार ओम बाबा से सम्पर्क बनाए हुए हैं जिससे कि कोई अप्रिय स्थिति न बन पाये।
उधर, ओम बाबा ने कहा कि फोन पर प्रशासन से हुई बात में खोदाई करने की सहमति दे दी गई थी उसी के बाद वह वहां पहुंचे पर अब प्रशासन अपनी बात से मुकर रहा है। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ जुट चुकी है और माहौल में तल्खी है।
वहीं, ओम बाबा ने कहा कि फोन पर खोदाई की अनुमति देने के बाद अब जिला प्रशासन मुकर रहा है। आज दिन में करीब 11 बजे संत शोभन सरकार के शिष्य ओम बाबा भीड़ के साथ जेसीबी लेकर किले पर पहुंच गए। जेसीबी को खोदाई स्थल पर ले जाने की कोशिश के बीच वहां तैनात पुलिस ने रास्ता रोक लिया। जेसीबी को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले जाने लगी तो भीड़ उग्र हो गई। भीड़ के तेवर देख कर पुलिस को पीछे हटना पड़ा और जेसीबी को किला परिसर में ही खड़ा करवा दिया गया। खोदाई के लिए रोके जाने की सूचना बक्सर आश्रम तक पहुंचने के बाद से ही किला पर भीड़ बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विजय शंकर दुबे लगातार ओम बाबा से सम्पर्क बनाए हुए हैं जिससे कि कोई अप्रिय स्थिति न बन पाये।
उधर, ओम बाबा ने कहा कि फोन पर प्रशासन से हुई बात में खोदाई करने की सहमति दे दी गई थी उसी के बाद वह वहां पहुंचे पर अब प्रशासन अपनी बात से मुकर रहा है। फिलहाल मौके पर भारी भीड़ जुट चुकी है और माहौल में तल्खी है।