बाबा की दरगाह पर हाजिरी लगाने वालो की होती है मुरादे पूरी
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7528.html
जौनपुर नगर के प्रेमराजपुर मोहल्ले में मीर दमक शाह बाबा का 52 वां सालाना
उर्स पूरी अक़ीक़द के साथ धूम धाम से मनाया गया। जायरीनो ने मुर्गा मलिदा और
नजर कर अपनी मिन्नतें मांगी वही कौवालो ने बाबा की खिदमत में अपने नज्म पेश
किये। बाबा की दरगाह पर हर साल चादर चढ़ाने वाले लोगो का मानना है कि इस
दरबार में हाज़िरी लगाने वालो की मुँह मांगी मुरादे पूरी होती है।