क्या राहुल गांधी अब...... हो गये है ?
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7465.html
नई दिल्ली. दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में राहुल गांधी की फ्लॉप रैली से
कांग्रेस के प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। वे हाईकमान से प्रार्थना
कर रहे हैं कि उनके इलाके में किसी बड़े नेता की चुनावी सभा न रखी जाए।
उन्हें डर सता रहा है कि कहीं दक्षिणपुरी की तरह उनकी रैली से भी लोग भाग न
जाएं।
लेकिन, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व परेशान
है। पार्टी को डर लग रहा है कि कहीं एक-दो बार और ऐसा हो गया तो भाजपा के
पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के सामने राहुल की किरकिरी हो जाएगी। नरेंद्र मोदी की हर रैली में
लाखों की भीड़ उमड़ रही है, जबकि राहुल के नाम पर अव्वल तो लोग आ नहीं
रहे हैं और आ भी रहे हैं तो रैली के बीच में उठकर चले जा रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव
के सिलसिले में दक्षिणपुरी (अम्बेडकर नगर) इलाके में रैली की थी।
राहुल की इस रैली के दौरान कुर्सियां खाली नजर आईं, लोग भाषण शुरू
होने से पहले ही वापस जाने लगे। शीला दीक्षित को उठकर खुद कहना पड़ा कि अभी
मत जाइए, 10 मिनट राहुल गांधी को सुनकर जाइए, लेकिन शीला की अपील का लोगों
पर कोई असर नहीं हुआ। लोगों के जाने का सिलसिला जारी रहा।
राहुल ने अपने भाषण में सिर्फ दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने के
अलावा कोई नई बात नहीं कही। वह जब भाषण दे रहे थे, उस वक्त भी लोग उठकर
जाने लगे। लोग जा ही नहीं रहे थे, बल्कि बीच में खड़े भी हो गए थे। शायद यह
नजारा देखकर राहुल ने अपनी बात सात मिनट के भीतर ही खत्म कर दी।