|
file photo |
जौनपुर। ‘एक तो तितलौकी, ऊपर से नीम पर चढ़ै।’ यह कहावत गुरूवार को उस समय चरितार्थ होने लगा जब आबादी की भूमि पर अतिक्रमण करके निर्माण कार्य कराया जाने लगा। यह निर्माण कार्य लोहिया आवास योजना के अन्तर्गत आवंटित सरकारी धन से कराया जा रहा है। हालांकि पूर्व में की गयी शिकायत का हवाला देते हुये पुनः शिकायत हुई तो किसी तरह हल्का पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्य तो रोकवा दिया लेकिन विपक्षी की नियत ठीक नहीं लग रही है, क्योंकि क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वे पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। बता दें कि बदलापुर तहसील क्षेत्र के लेदुका बाजार के पास दुर्गापट्टी नामक एक गांव है जहां के निवासी डा. हृदय नारायण पाण्डेय, रत्नाकर प्रसाद पाण्डेय व अरूण पाण्डेय के अनुसार पैतृक आबादी में उनका 1/2 हिस्सा है जबकि शेष में राजमणि पाण्डेय व उनके 5 भाइयों का है। आपसी सहूलियत से आबादी का बंटवारा भी हो चुका है जिसके बाद राजमणि पाण्डेय ने अपने हिस्से की जमीन पर मकान भी बनवा लिया है लेकिन किसी तरह मिलीभगत करके राजमणि के पुत्र दिनेश पाण्डेय लोहिया आवास योजना के पात्र बन गये और शासन से आवंटित धन से शिकायतकर्ताओं की जमीन पर निर्माण कराने लगे। इसको लेकर डा. पाण्डेय व अन्य ने गत दिवस थानाध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बदलापुर, मुख्य विकास अधिकारी सहित जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गत दिवस खण्ड विकास अधिकारी को लिखित आदेश में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। अभी जांच चल रही थी कि गुरूवार को विपक्षी पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिये जिसकी जानकारी होने पर शिकायतर्ताओं ने थाना पुलिस को सूचना दिया जिस पर किसी तरह निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया लेकिन क्षेत्रीय लोगों की मानें तो विपक्षी की नियत ठीक नहीं लग रही है जो पुलिस व प्रशासनिक महकमे पर दबाव बना रहा है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक निर्माण कार्य रूका था।