आधी आबादी को वोटर बनाओ

 जौनपुर : निर्वाचन आयोग के पहल पर रविवार को जनपद में विशेष अभियान चलाया गया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में आधी आबादी को वोटर बनाओ मेला का भी आयोजन किया गया। यहां मेला का शुभारंभ करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर बूथ पर एक हजार पुरुष मतदाता पर 908 महिलाओं को मतदाता बनाया जाए तभी हमारा मिशन कामयाब हो सकता है।
केराकत विधानसभा में जनता महाविद्यालय रत्नूपुर में मेले का आयोजन किया गया। मेले का उप जिलाधिकारी रिंकी जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में मल्हनी विधानसभा के राहुल महाविद्यालय कलवारी, तहसीलदार रमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के डा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर व नायब तहसीलदार रमेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनता इंटर कालेज जफराबाद में विशेष मेला आयोजित किया गया।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के डा. भीमराव अंबेडकर महिला महाविद्यालय में मेला आयोजित किया गया। तहसीलदार दिनेश मिश्र ने बताया कि 282 छात्राओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। इसके अलावा 334 बूथ पर 818 महिलाओं ने फार्म भरा।

Related

खबरें 3309903833457688382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item