ढाई माह तक टीचर करता रहा मासूम छात्र का यौन शोषण

AROPI
कोचिंग सेंटर में परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र का ढाई माह तक शिक्षक यौन शोषण कर रहा था। चुप रहने के लिए उसने जान से मारने की धमकी दी थी। दीपावली पर जब छात्र छुट्टी पर गया तो वह वापस नहीं लौट रहा था। जब उसने जुबान खोली तो मां-बाप के होश उड़ गए। परिवार ने शिक्षक और कोचिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लियापीड़ित बच्‍चा आगरा के राजाखेड़ा का रहने वाला है। उसके पिता ने बताया कि बेटा नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहता था। रिश्तेदार के कहने पर प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एत्माद्दौला के ज्योति नगर स्थित मधु रॉयल इंडियन कोचिंग इंस्टीट्यूट में जुलाई माह में एडमिशन करा दिया। इसी में हॉस्टल बना हुआ है। यहां करीब 25 बच्चे रहते हैं। बेटा भी यहां रहने लगा था।
दस वर्षीय छात्र का कहना है कि गणित के शिक्षक सूरज उसे अपने कमरे में रखने लगा। यहां उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। शिक्षक लैपटॉप पर छात्र को पॉर्न फिल्म दिखाता। इसके बाद उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता। छात्र का कहना है उसने हर बार विरोध किया, लेकिन शिक्षक ने जान से मारने की धमकी दे दी। शिक्षक ने उसे अच्छे नंबर और नवोदय विद्यालय में दाखिले का भी लालच दिया था। यह बात वह साथियों को न बता सके इसके लिए उस पर कड़ी नजर रखी जाती थी। यह सब ढाई माह से हो रहा था। शिक्षक की इस हरकत से बबलू गुमसुम रहने लगा। दीपावली पर वह घर गया तो फिर कोचिंग लौटने मना कर दिया। बेटे से पिता ने अकेले में उससे बात की। उसने जब अपनी आपबीती सुनाई तो होश उड़ गया। परिजनों ने एसएसपी को इसकी सूचना दी। एत्माद्दौला थाना में आरोपी शिक्षक सूरज के खिलाफ दुष्‍कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कल मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शिक्षक सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पड़ताल में लगी है कि क्‍या शिक्षक ने किसी अन्‍य बच्‍चों का भी यौन शोषण किया है।

Related

खबरें 9143694259349179307

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item