नगर पालिकाध्यक्ष ने किया जेनरेटर का लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_726.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर सीमा क्षेत्र में विद्युत की अधिकांश कटौती होने से नगरवासियों को पेयजल सुलभ कराने में हो रही असुविधा को देखते हुये पालिका प्रशासन ने एक ठोस कदम उठाया। इसी के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला के अथक प्रयास से नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्रीप्रकाश सिंह ने इलाहाबाद कुम्भ मेले के उपरांत उपलब्ध 125 केवीए का जेनरेटर पालिका को उपलब्ध कराया। इसकी स्थापना पालिका के जलकल परिसर में हुआ जिसका लोकार्पण गुरूवार को पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया। इसके पहले उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री टण्डन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होंने जेनरेटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, कर अधीक्षक शमशाद जुबैर, अवर अभियंता श्रीप्रकाश तिवारी, वीके श्रीवास्तव, ओमकार पटेल, हरिश्चन्द्र यादव, रमेश चन्द्र शर्मा, अमरेश सरन, मनोज कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव, गुलजार अली, श्याम लाल मौर्य सहित अनिल यादव, आत्मा यादव, श्रीमोहन यादव, डा. रामसूरत मौर्य, अशफाक अहमद मंसूरी, अधीर मौर्य, शीतला तिवारी, संजीव यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।