दूध की रखवाली बिल्ली, धन पर चोरों की रहनुमाई,
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7178.html
डॉ अ कीर्तिवर्धन |
आज़ादी से आज तलक, सत्ता पर जिसका कब्ज़ा, काश्मीर ब्राह्मणों से खाली, सिक्खों को मौत दिलाई।
दूध की रखवाली बिल्ली, धन पर चोरों की रहनुमाई, सुभाष-भगत-असफाक भुलाये, बस नेहरू कि बात सुनाई।
आज वही फिर सत्ता खातिर, आतंक से हाथ मिलाते, कालिख लग गई सारे तन पर, शर्म ज़रा ना आयी।
भूख-गरीबी और महंगाई ने, जन जन को तड़फाया , नित नये घोटाले रचकर, भ्रष्टाचार में होड़ मचाई। एस जी, आर जी, एम जी लिपटे, टू जी से घोटालों में , रंग बदलते नेताओं ने , गिरगिट को धता बताई।