ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7034.html
शव को सड़क पर रखकर परिजनों/ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज के पास वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक ने मोड़ से अचानक सड़क पर आयी मोटरसाइकिल को रौंद दिया जिसके चलते उस पर बैठी विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि चालक मृतका का चचेरा भाई सहित उसकी दोनों बच्चियां बाल-बाल बच गयीं। दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी पप्पू की लगभग 28 वर्षीया पत्नी साधना देवी अपनी दो पुत्रियां प्रीति व छोटी को लेकर जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव स्थित अपने मायके आयी थी। यहां से अपने चचेरे भाई अवनीश कुमार के साथ अपनी दोनों पुत्रियों को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भण्डारी रेलवे स्टेशन के लिये निकली। यहां से वह अहमदाबाद में रह रहे अपने पति के पास जाने वाली थी लेकिन होना तो और ही था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग जैसे ही बैजाबाद से निकलकर दोपहर लगभग ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये कि तभी वाराणसी से जौनपुर की तरफ आ रही ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में साधना की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि शेष दूर जाकर गिरे। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। दुर्घटना व जाम सूचना मिलने पर पहुंचीं क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर ने किसी तरह आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। इस मौके पर थानाध्यक्ष जफराबाद विनोद दूबे, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह सहित तमाम थानेदार व पुलिस के जवान मौजूद रहे। इसके बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक चालक के खिलाफ लिखा-पढ़ी चल रही थी।
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज के पास वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक ने मोड़ से अचानक सड़क पर आयी मोटरसाइकिल को रौंद दिया जिसके चलते उस पर बैठी विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि चालक मृतका का चचेरा भाई सहित उसकी दोनों बच्चियां बाल-बाल बच गयीं। दुर्घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी पप्पू की लगभग 28 वर्षीया पत्नी साधना देवी अपनी दो पुत्रियां प्रीति व छोटी को लेकर जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव स्थित अपने मायके आयी थी। यहां से अपने चचेरे भाई अवनीश कुमार के साथ अपनी दोनों पुत्रियों को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भण्डारी रेलवे स्टेशन के लिये निकली। यहां से वह अहमदाबाद में रह रहे अपने पति के पास जाने वाली थी लेकिन होना तो और ही था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग जैसे ही बैजाबाद से निकलकर दोपहर लगभग ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये कि तभी वाराणसी से जौनपुर की तरफ आ रही ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में साधना की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि शेष दूर जाकर गिरे। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। दुर्घटना व जाम सूचना मिलने पर पहुंचीं क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनागर ने किसी तरह आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया। इस मौके पर थानाध्यक्ष जफराबाद विनोद दूबे, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह सहित तमाम थानेदार व पुलिस के जवान मौजूद रहे। इसके बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक चालक के खिलाफ लिखा-पढ़ी चल रही थी।