दूषित परिवेश में मार्शल आर्ट मानसिक शक्ति को बढ़ाती है

जौनपुर। इण्डियन मार्शल आर्ट की बैठक शनिवार को नगर के जहांगीराबाद स्थित कार्यालय पर हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में सेंसाई संतोष सेठ उपस्थित रहे। इस मौके पर जापान कराते डू इनोईहा शितोरियू व किशिनकाई कराते डू इण्टरनेशनल के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी संतोष सेठ के चयन पर उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुये सिहान ए.बी. जार्ज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान नवचयनित प्रदेश प्रभारी सेंसाई श्री सेठ ने कहा कि आज के दूषित परिवेश में मार्शल आर्ट शारीरिक स्वस्थता के साथ मानसिक शक्ति को बढ़ाती है। इस खेल के द्वारा हम अपने व्यक्तित्व को बेहतर ढंग से निखार सकते हैं। श्री सेठ ने कहा कि कराते की प्रैक्टिस से आत्मरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा का दायित्व भी निभाते हैं। खिलाडि़यों को चाहिये कि किसी भी मार्शल आर्ट संस्था से जुड़ने से पहले उस संस्था की विश्वसनीयता मालूम कर लेना चाहिये। प्रदेश में ढेर सारे फर्जी मार्शल संस्थाएं चल रही हैं जिनसे बचना चाहिये। अन्त में सेंसाई सुरेन्द्र यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक की अध्यक्षता सेंसाई सुरेन्द्र यादव एवं संचालन सेंसाई मनीष गौतम ने किया। इस अवसर पर बलजीत सिंह चैहान, स्वाती सिंह, नसीबा खातून, विकास सोनकर, बृजेश विश्वकर्मा, आलोक यादव, आनन्द प्रेमघन, आशुतोष सिंह, बृजेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, कु. कौशकी चैरसिया, वंदना श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5950059484983828008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item