बनारस में केक काटकर सचिन को विदाई दे रहे है बच्चे
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7001.html
वाराणसी. सचिन तेंदुलकर आज अपनी जिंदगी का आखरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस बात को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी उदास हैं।
फिर भी लोग इस बात से भी ख़ुश है कि सचिन ने जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं उसे शायद ही कोई तोड़ पाए। विश्व के सबसे पुराने शहर वाराणसी में भी सचिन के फैंस ने अपने ही अंदाज में उनकी इस विदाई के जश्न में शामिल हुए।
यहां बच्चे बूढ़े जवान सभी ने मिलकर सचिन के लिए केक काटा जिसमें एक तरफ तो 200 वे टेस्ट के लिए उनके लिए बधाई संदेश लिखा था। दूसरी तरफ 'वी मिस यू' भी लिखा था।
बच्चों को तो अभी भी यकीन नहीं है कि सचिन संन्यास ले रहे हैं। बहरहाल लोगों ने केक को काटकर सचिन को बधाई दी और फिर मैच देखने के लिए निकल पड़े।
नन्हे शिवम ने बताया सचिन बच्चों के आदर्श हैं। उनकी विदाई के लिए यहां लोगों ने स्पेशल केक काटा।