अलम नौचंदी पांच दिसंबर को
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_6997.html
जौनपुर : अलम नौचंदी और जुलूस ए अमारी कमेटी बुधवार को डिप्टी कलेक्टर
से मिले। पांच दिसंबर को आयोजित जुलूस में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की
मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अलम नौचंदी व अमारी 72 वर्ष से पुरानी बाजार के इमामबाड़ा दालान से उठकर सदर इमामबाड़ा जाकर समाप्त होता है। इस बार जुलूस की मजलिस को शिया धर्म गुरू मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद संबोधित करेंगे। जिसके कारण काफी भीड़ एकत्र होने की पूर्ण सम्भावना है। प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर बारह बजे से रात बारह बजे तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, जुलूस के मार्गो की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था आदि उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस दौैरान अध्यक्ष सैयद अलमदार हुसैन रिजवी, सै.शहंशाह हुसैन रिजवी, सै. सलमान अब्बास, अब्बास हुसैन, सै. मेराज हुसैन, सै.इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अलम नौचंदी व अमारी 72 वर्ष से पुरानी बाजार के इमामबाड़ा दालान से उठकर सदर इमामबाड़ा जाकर समाप्त होता है। इस बार जुलूस की मजलिस को शिया धर्म गुरू मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद संबोधित करेंगे। जिसके कारण काफी भीड़ एकत्र होने की पूर्ण सम्भावना है। प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर बारह बजे से रात बारह बजे तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, जुलूस के मार्गो की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था आदि उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस दौैरान अध्यक्ष सैयद अलमदार हुसैन रिजवी, सै.शहंशाह हुसैन रिजवी, सै. सलमान अब्बास, अब्बास हुसैन, सै. मेराज हुसैन, सै.इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।