रुक नहीं रहे तलवार दंपती के आंसू, रात में नहीं खाया खाना
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_6996.html
गाजियाबाद. देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि-हेमराज कत्ल के
मामले से आखिरकार पर्दा उठ गया है। गाजियाबद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने
सोमवार को डॉक्टर राजेश और नूपुर तलवार को दोषी करार दिया। विशेष सीबीआई
अदालत के जज एस. लाल ने सोमवार को 3 बजकर 25 मिनट पर फैसला सुनाया। जज एस
लाल ने अपने फैसले में आरुषि हत्याकांड को मानवता को हिला देने वाला
बताया, जिसमें माता-पिता ही अपनी संतान के कातिल बन जाते हैं। डासना जेल
में बंद तलवार दंपती के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन्होंने रात
में जेल में खाना भी नहीं खाया।
कोर्ट का फैसला आते ही आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को
कस्टडी में लेकर डासना जेल भेज दिया गया। राजेश और नूपुर तलवार की सजा का
एलान मंगलवार को 2 बजे होगा। जिन धाराओं में तलवार दंपती को दोषी करार दिया
गया है, उनमें कम से कम उम्रकैद और अधिकतम फांसी तक की सजा दी जा सकती
है।