जौनपुर में
लक्ष्मी पूंजा पंडाल में चल रहे देवी जागरण कार्यक्रम में डांस करने के
विवाद में दो पक्षो में जमकर गोलीबारी हुई। इस वारदात में एक युवक की मौके
पर ही मौत हो गई दो लोग घायल हो गये है। जिसमे एक की हालत को नाजुक देखते
हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में मातमी भरा तनाव व्याप्त हो गया है उधर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार जिले के खुटहन थाना क्षेत्र कृष्णापुर गांव के लोग
दीपावली के मौके पर लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा स्थापित करके पूंजा पाठ कर
रहे थे। मंगलवार की रात देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में
कुछ लड़किया नृत्य पेश कर रही थी। इसी बीच कुछ मनचले युवक स्टेज पर चढ़ गये। इसी
बात को लेकर दो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई इसी बीच एक युवक ने देशी तमंचे
से फायर कर दिया। इस वारदात में पवन यादव 22 वर्ष पुत्र रामअजोर निवासी
रामनगर की मौके पर ही मौत हो गई तथा अरविन्द 16 वर्ष पुत्र कुंदन खरवार
निवासी भूपतिपुर और प्रदीप कुमार 16 वर्ष पुत्र सुबाष निवासी कृष्णापुर
जख्मी हो गये। अरविन्द की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया
है।