पटाखों की दुकानों में आग एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_6888.html

शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के समीप खाली पड़े प्लाट में पटाखों की दुकानों के पास सुबह करीब आठ बजे पटाखा लदा ऑटो पलटने से विस्फोट हो गया जिससे ड्राइवर समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। बाद में ड्राइवर की मौत हो गई। करीब बीस दुकानें राख हो गई।