राज्यकर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

     जौनपुर। राज्य कर्मचारी अधिकार मंच उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के अध्यक्ष मण्डल प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को विकास भवन के सामने आमसभा करके जोरदार प्रदर्शन किया गया। आज तीसरे दिन आयोजित सभा में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास भवन, कृषि, लोक निर्माण, आईटीआई, सफाई कर्मचारी, राजस्व लेखपाल, राजस्व संग्रह अमीन, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, व्यापार कर, परिवहन, सिंचाई, रोडवेज, आंगनबाड़ी, मातृ शिशु कल्याण, चकबन्दी, सप्लाई, कोषागार, रजिस्ट्री सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने 15 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग किया। इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को तत्काल पूरा करे, अन्यथा आन्दोलन को और व्यापक करते हुये आवश्यक सेवाओं को भी ठप कर दिया जायेगा। जनपद के बुद्धिजीवियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का नैतिक समर्थन प्राप्त है। आन्दोलन आगे चलने पर जनपद की तमाम संस्थाओं की भागीदारी होगी। इस अवसर पर राजबली यादव, जीएन दूबे जिला मंत्री सीबी सिंह, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, मिठाई लाल, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, केडी यादव, जेडी सिंह, अजय सिंह, संजय चैधरी, अच्छे लाल पाल, राम अवध लाल, महालक्ष्मी वर्मा, रामकेश यादव, अश्वनी जायसवाल, सुमन, हीरा लाल भारती, रमेश चन्द, शरद पटेल, आशा देवी, चन्द्रभूषण भारती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान डा. आरएन त्रिपाठी महाविद्यालय शिक्षक संघ, कामरेड हनीफ नगर पालिका, नरेन्द्र प्रताप सिंह ने नैतिक समर्थन देने का आश्वासन दिया। अन्त में सभाध्यक्ष श्री सिंह ने हड़ताल में सम्मिलित संगठन के साथियों का आभार व्यक्त किया।

Related

खबरें 1282798521603267668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item