एनसीसी कैडेटों ने निकाली साइकिल रैली
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_6824.html
जौनपुर : एनसीसी के 98 यूपी बटालियन कैडेटों की साइकिल रैली को गुरुवार
को टीडी कालेज में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीएम ने कैडेटों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
जिलाधिकारी श्री एलवाई ने बताया कि वह बद्रीनाथ के पास देश के आखिरी गांव से पहाड़ों पर की गई टै्रकिंग उन्हें आज भी याद है। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों को एक-एक ट्रैकसूट देने की घोषणा की। प्राचार्य डा.यूपी सिंह ने व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में बताते हुए साइकिल अभियान को पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। 98 यूपी बटालियन के कमाडिंग आफिसर कर्नल आरके बाली ने साइकिल अभियान दल और जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने अभियान के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्ति की। सीनियर एनसीसी अधिकारी मेजर रमेशमणि त्रिपाठी ने जौनपुर से काठमांडू तक जाने वाले कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, कर्नल आरके बाली, कर्नल अरुण धवन, अलका भटनागर, कैप्टन आरपी सिंह, सुरेश कुमार पाठक, सुबेदार मेजर, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, बीके सिंह, एसपी सिंह, सुबेदार आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी श्री एलवाई ने बताया कि वह बद्रीनाथ के पास देश के आखिरी गांव से पहाड़ों पर की गई टै्रकिंग उन्हें आज भी याद है। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों को एक-एक ट्रैकसूट देने की घोषणा की। प्राचार्य डा.यूपी सिंह ने व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में बताते हुए साइकिल अभियान को पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। 98 यूपी बटालियन के कमाडिंग आफिसर कर्नल आरके बाली ने साइकिल अभियान दल और जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने अभियान के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्ति की। सीनियर एनसीसी अधिकारी मेजर रमेशमणि त्रिपाठी ने जौनपुर से काठमांडू तक जाने वाले कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन, कर्नल आरके बाली, कर्नल अरुण धवन, अलका भटनागर, कैप्टन आरपी सिंह, सुरेश कुमार पाठक, सुबेदार मेजर, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार, बीके सिंह, एसपी सिंह, सुबेदार आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।