तीन घंटे तक हवा में लहराती रही लाश
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_674.html
गाजीपुर. कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी घट जाती हैं जिसमें इंसान की
संवेदना ही मानो मर जाती हो। इंसान का जीवन मानो तमाशा बन जाता हो। ऐसा ही
एक दिल दहला देने वाला वाकया सदर कोतवाली क्षेत्र में दिखा। यहां
ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर रहें बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी के साथ कुछ
ऐसा हुआ जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया।ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर रहें संविदा कर्मी को जोरदार करेंट लगा और वह
पोल पर लटक गया। उस समय उसकी सांसे चल रही थी और वह तड़प रहा था। तिल-तिल मर
रहे इंसान के मौत के नज़ारे को देखने के लिए तमाशबीनों की भारी भीड़ इकठ्ठा
हो गई।गांव के कुछ युवकों ने तड़प रहे संविदा कर्मी को बचाने की कोशिशें की,
लेकिन कोई भी मदद को आगे नहीं आया। कुछ देर बाद युवक की वहीं पोल पर मौत हो
गई।घटना की जानकारी अधिकारियों के साथ पुलिस को दी गई। तीन घंटे तक
संविदाकर्मी की लाश वैसे ही हवा में झूलती रही। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी
मौके पर नही पहुंचा। बाद में पुलिस ने सहयोगी कर्मचारियों के पहुंचने से
बॉडी को नीचे उतारा।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के गौसाबाद क्षेत्र में रहने वाला घनश्याम बिंद बिजली विभाग मे बतौर संविदा कर्मी कार्यरत था। बिजलीकर्मी सकरा गांव में एक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर रहा था, कि इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया।
करेंट लगने से बुरी तरह झुलसे संविदा कर्मी की मौत हो गई। जिन युवकों ने सहयोग और मदद के लिए पहल की थी उन्होंने ही मानवता को शर्मशार करने वाले तमाशबीनों की तस्वीरों को भी बनाया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शहर के गौसाबाद क्षेत्र में रहने वाला घनश्याम बिंद बिजली विभाग मे बतौर संविदा कर्मी कार्यरत था। बिजलीकर्मी सकरा गांव में एक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर रहा था, कि इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया।
करेंट लगने से बुरी तरह झुलसे संविदा कर्मी की मौत हो गई। जिन युवकों ने सहयोग और मदद के लिए पहल की थी उन्होंने ही मानवता को शर्मशार करने वाले तमाशबीनों की तस्वीरों को भी बनाया।