स्वास्थ्य एवं जागरण के लिये निकाली गयी रैली
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_6555.html
जौनपुर। एक विद्यालय अभियान के केन्द्रीय गतिविधि नैपुण्य वर्ग का प्रशिक्षण नगर के टीडी महिला महाविद्यालय में बीते 19 नवम्बर से चल रहा है जिसका समापन 23 नवम्बर को होना सुनिश्चित है। इस गतिविधि योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं जागरण के जागरूकता हेतु नगर में एक रैली निकाली गयी जो टीडी कालेज से निकलकर जेसीज चैराहा तक गयी। रैली का नेतृत्व लल्लन शर्मा केन्द्रीय ग्रामोत्थान, वेद प्रकाश एडवोकेट अंचल प्रभारी, डा. टीएन प्रजापति, डा. मुकुट भाटिया, गंगेश्वर गिरि, अम्बरेश जी, राम आसरे यादव सहित अन्य लोगों ने किया। रैली निकालकर के बाद सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किये। इसी क्रम में बाकराबाद में शिविर लगाया गया तो कोतवाल एवं सैदपुर में पोषण वोटिका का प्रत्यक्षीकरण किया गया। इसी तरह खोजनपुर एवं मनहन गांव में सोख्ता एवं कचरा गड्ढा का प्रत्यक्षीकरण हुआ। इस अवसर पर रामेश्वर दयाल, राघवेन्द्र सैनी, सतिराम, बीना, विभा, गेंना, वंदना, सविता सहित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के कुल 200 भाई बहन मौजूद रहे।