मेरठ कालेज में अभाविप ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_6480.html
जौनपुर। मेरठ कालेज में हुये छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों द्वारा सभी 5 पदों पर विजय पताका फहराने पर जनपद में कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय व टीडीपीजी कालेज के अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टीडी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक विनीत शुक्ला, जिला संयोजक रमेश यादव, रितेश सिंह, नितेश सिंह, अंशुल, प्रितेश यादव, ज्योति प्रकाश, शिवम्, राहुल, स्वतंत्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।