|
पुलिस की गिरफ्त में खड़ा फर्जी दरोगा अवधेश यादव |
आजमगढ़। दिन दहाड़े लूट करने के लिए अब लोग पुलिस की वर्दी का सहारा ले रहे है। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के नगर कोतवाली में देखने को मिला जहां वर्दी का धौस दिखाकर लोगों को लूटने वाला एक फर्जी दरोगा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। शहर कोतवाली की पुलिस ने फर्जी दरोगा को आज बवाली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया साथ ही साथ उसके घर से वर्दी भी बरामद की।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना के पल्हनी निवासी अधिवक्ता गिरजानन्दन मिश्रा बाईक से अपने पुत्र के साथ चौक जा रहे थे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन के पास वर्दी पहने एक दरोगा और उसके गाड़ी के पीछे बीना वर्दी पहने एक व्यक्ति ने उनको रोका और गाड़ी का कागज मांगा जब तक वह गाड़ी का कागज निकालते तब तक दरोगा ने उनका पर्स निकाल लिया और पर्स में मौजूद 3 हजार रूपये को दरोगा ने फर्जी बताते हुए कोतवाली चलने की बात कही जब वह कोतवाली जाने लगे तो रास्ते में दरोगा ने उन्हें तमंचा दिखाकर भाग जाने के लिए कहा। पीडि़त अधिवक्ता ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी और खुद भी उसकी तलाश में लग गये। पता चला कि उक्त दरोगा अवधेश यादव पुत्र मुखराम यादव शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव का रहने वाला है। जिसकी तलाश में पुलिस लग गयी और आज मुखबिर की सूचना पर उसे नगर के बवाली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर से पुलिस ने वर्दी भी बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि पकड़ा गया फर्जी दरोगा शातिर किस्म का अपराधी है और वर्ष 2010 में जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र से लूट, हत्या का प्रयास व अवैध असलहा में चालान किया जा चुका है इसके अलावा 2013 में मऊ जनपद के सरायलखन्सी थाना क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर लोगों को लूट करते समय इसको गिरफ्तार किया जा चुका है।