माह भर भी नहीं झेल सकी सड़कें

जौनपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें नवीनीकरण के बाद माह भर भी नहीं झेल सकी। इसके पीछे घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग या वाहनों का ओवरलोड चलना मुख्य वजह है। जिसके चलते एक तरफ जहां सड़क नवीनीकरण कार्य चल रहा है वहीं दूसरी ओर गिट्टियां उखड़ रही है। ऐसे में जौनपुर से वाराणसी जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद से गए राष्ट्रीय राजमार्ग में सबसे खराब स्थिति जलालपुर से नौपेड़वा तक की है। करीब एक वर्ष से इसकी मरम्मत नहीं हो रही थी। बरसात के पहले ही इसका टेंडर करा दिया गया। जिससे जौनपुर से वाराणसी जाने वाले लोग यात्रा से तौबा करके दूसरा रास्ता भी पकड़ने को मजबूर है। जगह-जगह सड़कों में बने गढ्डे से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। वही हाइवे विकास प्राधिकरण की माने तो 18 अक्टूबर से जलालपुर से नौपेड़वा तक की सड़क के मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें त्रिलोचन से जफराबाद तक आठ किमी, बक्शा से जौनपुर तक 12 किमी तक सड़क नवीनीकरण का कार्य हो चुका है। पालिटेक्निक से जफराबाद तक की आठ किमी सड़क पर काम चल रहा है।

Related

खबरें 3794045216974628765

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item