रंगोली और नौका दौड़ प्रतियोगिता के बाद हुई आतिशबाजी
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_5729.html
रंगोली में रूपा निषाद एवं नौका दौड़ में प्रकाश ने मारी बाजी
जौनपुर। सामाजिक/धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन के तत्वावधान में नखास स्थित गोपी घाट (शाही पुल के बगल) को 11001 दीपों से सजाया गया जो बड़ा मनोरम लग रहा था। घाट सहित बगल स्थित शिवमंदिर को दीपों से सजाया गया जिसे देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान आदि गोमती की महाआरती के अलावा देवी/देवताओं का आह्वान हुआ जहां जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इसके पहले समिति द्वारा रंगोली व नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जहां निर्णायक मण्डल के सदस्य समाजसेवी विष्णु गौड़, गृहिणी आरती जी एवं पत्रकार रामजी जायसवाल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का चयन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में रूपा निषाद नखास (भ्रूण हत्या 135 में 113 अंक) प्रथम, अनुज सोनकर चक प्यार अली (रंगोली 135 में 109 अंक) व नेहा सिंह नखास (श्रीगणेश 135 में 108 अंक) तृतीय आयी तथा नौका दौड़ में प्रकाश निषाद जोगियापुर प्रथम, कुन्दन निषाद नखास द्वितीय एवं रवि निषाद शेखपुर तृतीय आये।
इसके बाद शाम होते ही पूरे घाट को 11001 दीपों से सजाने के साथ प्राचीनतम आदर्श अखाड़ा द्वारा अद्भुत आतिशबाजी का नजारा पेश किया गया जो देखने लायक रहा। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे सूरज निषाद, रविन्द्र कुमार, डा. कमलेश, संस्कार भारती के राजकमल, धीरज निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, राजू चैधरी, विकास निषाद, बलराम निषाद, सूरज पण्डा, भोला यादव, अनिल मिश्रा, कुन्दन निषाद, चन्दन निषाद, राकेश निषाद, शन्नी निषाद, मनोज निषाद, सूरज विश्वकर्मा, अमित निषाद, सरोज कुमार, पिण्टू निषाद, नन्हे निषाद, शनि जायसवाल, लायंस क्लब ‘पवन’ के अध्यक्ष पवन जायसवाल, महासचिव विजय मौर्या, अंकुर गुप्ता, गोविन्द मोदनवाल, भीम निषाद, संजय निषाद, संतोष गुप्ता, चन्द्रशेखर आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में जिला तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद ने आभार जताया।
जौनपुर। सामाजिक/धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन के तत्वावधान में नखास स्थित गोपी घाट (शाही पुल के बगल) को 11001 दीपों से सजाया गया जो बड़ा मनोरम लग रहा था। घाट सहित बगल स्थित शिवमंदिर को दीपों से सजाया गया जिसे देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान आदि गोमती की महाआरती के अलावा देवी/देवताओं का आह्वान हुआ जहां जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इसके पहले समिति द्वारा रंगोली व नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जहां निर्णायक मण्डल के सदस्य समाजसेवी विष्णु गौड़, गृहिणी आरती जी एवं पत्रकार रामजी जायसवाल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का चयन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में रूपा निषाद नखास (भ्रूण हत्या 135 में 113 अंक) प्रथम, अनुज सोनकर चक प्यार अली (रंगोली 135 में 109 अंक) व नेहा सिंह नखास (श्रीगणेश 135 में 108 अंक) तृतीय आयी तथा नौका दौड़ में प्रकाश निषाद जोगियापुर प्रथम, कुन्दन निषाद नखास द्वितीय एवं रवि निषाद शेखपुर तृतीय आये।
इसके बाद शाम होते ही पूरे घाट को 11001 दीपों से सजाने के साथ प्राचीनतम आदर्श अखाड़ा द्वारा अद्भुत आतिशबाजी का नजारा पेश किया गया जो देखने लायक रहा। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे सूरज निषाद, रविन्द्र कुमार, डा. कमलेश, संस्कार भारती के राजकमल, धीरज निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, राजू चैधरी, विकास निषाद, बलराम निषाद, सूरज पण्डा, भोला यादव, अनिल मिश्रा, कुन्दन निषाद, चन्दन निषाद, राकेश निषाद, शन्नी निषाद, मनोज निषाद, सूरज विश्वकर्मा, अमित निषाद, सरोज कुमार, पिण्टू निषाद, नन्हे निषाद, शनि जायसवाल, लायंस क्लब ‘पवन’ के अध्यक्ष पवन जायसवाल, महासचिव विजय मौर्या, अंकुर गुप्ता, गोविन्द मोदनवाल, भीम निषाद, संजय निषाद, संतोष गुप्ता, चन्द्रशेखर आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में जिला तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद ने आभार जताया।