पूरे दिन जाम के झाम में फंसे रहे लोग
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_5682.html
जौनपुर। सोमवार को पूरे दिन लोग जाम के झाम में फंसे रहे जिसके चलते जहां एक ओर लोगों को कहीं आने-जाने में काफी झंझावतों से जूझना पड़ा, वहीं दूसरी ओर छोटे बच्चों, महिलाओं, छात्राओं, मरीजों को घर न पहुंचने तक काफी दिक्कतांे का सामना करना पड़ा। देखा गया कि सुबह से लेकर शाम तक नगर के प्रमुख चैराहा ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, कलेक्टेªट, जेसीज चैराहा तो अति व्यस्त रहा तथा इसके अलावा उक्त चैराहांे को जाने वाले मार्गों की स्थिति भी एकदम दयनीय रही। जाम की स्थिति देखकर ऐसा लगा मानो सारा शहर पूरी तरह से थम सा गया है। जो कुछ भी हो लेकिन जाम लगने का कारण शहर में बड़े एवं भारी वाहनांे का प्रवेश है जिसके लिये पिकेट पर लगे पुलिस के जवानों की भूमिका कम नहीं मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर नगर के सद्भावना पुल के पास व्यस्त इलाके में एक फिल्म की शूटिंग के लिये जुटी भीड़ ने ‘कोढ़ में खाज’ का काम किया। देर शाम तक भी ठीक ढंग से न खुलने वाले जाम में चार एवं दो पहिया वाहनों की बात दूर, पैदल चलना भी लोगों के लिये दुश्वार रहा।