शंकर -पार्वती नित्य देख मंत्र-मुग्ध हुए श्रोता
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_5595.html
जौनपुर। शाहगंज तहसील से सटे बेलवाई गांव में स्थित सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव प्राचीन शिव मंदिर के पावन प्रांगण में 9 दिवसीय शिवधाम महोत्सव का आयोजन हुआ जिसका समापन भजन संध्या एवं जागरण के साथ हुआ जहां पहुंचे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। 4 जिलों की सीमा के केन्द्र पर बसे इस धाम में आयोजित श्रीधाम महोत्सव बीते 9 नवम्बर से शुरू हुआ जहां पहले दिन कवि सम्मेलन तो दूसरे दिन से श्रीमद्भागवत व संगीतमयी कथा आयोजन हुआ। इस दौरान अमृतवर्षा काशी से पधारे डा. हर्याचार्य महाराज ने की जिसका श्रोताओं ने खूब आनन्द उठाया। इसी क्रम में कलकत्ता से आये भजन सम्राट मुन्ना लाल पाण्डेय ने गंगा भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव के समापन अवसर पर भजन संध्या व जागरण का आयोजन हुआ जहां प्रसिद्ध गायक दुर्गविजय मिश्रा, भुमेश्वर मोदनवाल, वाराणसी की पूजा सोनी, शिवांगी सोनी, जौनपुर के रितेश रसिक सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की। इसी क्रम में जौनपुर से पहुंचे पवन नृत्य कला मंदिर के पवन मोदनवाल ने भव्य झांकी का जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही 6 वर्षीया अल्का मोदनवाल ने शंकर की गीत पर नृत्य करके खूब वाहवाही लूटी। इसके पहले चैकी प्रभारी एके मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष देव नारायण मिश्र एवं संचालन एके श्रीवास्तव ने किया। अन्त में आयोजन समिति द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में संरक्षक राजू पाण्डेय, कतारू बिन्द, लालचन्द्र जायसवाल, राजीव पाण्डेय, राजेश गिरि, डा. फूलचन्द्र सिंह, गोविन्द अग्रहरि, योगेन्द्र पाण्डेय, भगवती प्रसाद दूबे आदि का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में कार्यक्रम संयोजक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप मोदनवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।