धूम धाम से हुआ गोवर्धन और चित्रगुप्त भगवान की पूंजा
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_5011.html
जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली को लोगों ने पूरी आस्था के साथ परम्परागत ढंग से मनाया तथा एक-दूसरे को त्योहार की बधाई देते हुये मंगलकामना किया। पर्व को लेकर जहां एक ओर अभिभावकों ने सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करके मां लक्ष्मी, सरस्वती एवं भगवान गणेश सहित कुबेर महाराज, मां काली, भोलेशंकर आदि की विधिवत् पूजन-अर्चन किया, वहीं युवाओं व बच्चों ने आतिशबाजी का जमकर आनन्द उठाया। इस पर्व पर देखा गया कि लोगों ने अपने घर, आंगन, बगीचा, दरवाजों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई करके सूर्यास्त के बाद दीप जलाकर पूजा किया एवं सुख-समृद्धि व शांति के लिये कामना किया। इसके बाद बच्चांे व युवाओं ने आतिशबाजी करके त्योहार का आनन्द लिया तथा घर में बने पकवान का भी रसास्वादन किया। शाम से लेकर देर रात तक जमकर हुई आतिशबाजी से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। वहीं दूसरी ओर घर की महिलाएं, युवतियां आदि ने घर-घरौना बनाकर आकर्षक ढंग की रंगोलियां भी बनायीं जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। रविवार को दीपावली मनाने के दूसरे दिन यानी सोमवार को भगवान गोवर्धन की पूजा हुई जिसके बाबत लोगों ने परम्परागत ढंग से सम्बन्धित सामग्रियों के साथ पूजन-अर्चन किया एवं परिवार के सुख-समृद्धि के लिये प्रार्थना किया। इसी क्रम में मंगलवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा हुई जिसके चलते जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। वैसे तो पूजा सभी ने किया लेकिन विशेषकर कायस्थ बंधुओं द्वारा इनकी पूजा को काफी भव्यता से की गयी जिसके चलते नगर के चित्रगुप्त धर्मशाला सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित कायस्थ समाज के लोगों द्वारा इस पूजा को ‘कलम-दवात’ के रूप में किया गया।