गाजे-बाजे के साथ लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश की प्रतिमाएं विसर्जित

  जौनपुर। जनपद की समस्त मां लक्ष्मी पूजन समितियों की एकीकृत संस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व में विभिन्न पूजन समितियों द्वारा जगह-जगह स्थापित अग्रदेव गणेश, धनदेवी मां लक्ष्मी व वीणापाणि सरस्वती की प्रतिमाएं मंगलवार की रात आदि गोमती की पवित्र धारा में विसर्जित कर दी गयीं। इसके पहले सभी प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पहुंचीं जहां से निकलने वाली शोभायात्रा का शुभारम्भ राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा नारियल फोड़कर व पूजन-अर्चन के बाद हरी झण्डी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा में शामिल प्रतिमाएं, प्रेरणाश्रोत झांकियां, लागें आदि लोगों के लिये आकर्षण की केन्द्र बनी रहीं। शोभायात्रा का नेतृत्व महासमिति के चन्द्रशेखर निषाद बबलू, राजेश अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, संतोष सेठ, राजकुमार विश्वकर्मा, राकेश चन्द्र मौर्य एडवोकेट कर रहे थे। कोतवाली चैराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे नगर में ध्वनि प्रसारण यंत्र से मेले का संचालन संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट कर रहे थे। यहां निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, डा. भइया जी वर्मा व विन्ध्याचल सिंह एडवोेकट मौजूद रहे। शोभायात्रा कोतवाली चैराहे पर पहुंची तो महासमिति के अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह, महासचिव रामजी जायसवाल, संजय अस्थाना, दीपक चिटकारिया सहित अन्य द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर दयाराम गुप्ता, ज्ञान प्रकाश आर्य, विजय सिंह, अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, शाहिद, महफूज अली, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। निर्धारित मार्गों से होते हुये शोभायात्रा नखास के प्रतिमा विसर्जन घाट पर पहुंची जहां विसर्जन प्रभारी शिवचरन निषाद की देख-रेख में सूरज निषाद, राजेश मौर्य, डा. कमलेश, दीपक निषाद, पिण्टू निषाद, प्रहलाद गुप्ता, चंदन सिंह, नेपाली यादव, मुरारी पंडित के सहयोग से प्रतिमाएं विसर्जित हुईं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष डा. आरएन सिंह व महासचिव रामजी जायसवाल ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्टेªट, क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर, नगर पालिका परिषद जौनपुर, फायर सर्विस, चिकित्सा विभाग, स्वयंसेवी संगठन सहित अन्य सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 8288728610956213578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item