बाबा विश्वनाथ के दरबार में दो ने दम तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4992.html
आंध्र प्रदेश तथा पटना के एक-एक श्रृद्धालु ने वाराणसी के बाबा
विश्वनाथ दरबार के गर्भगृह में दम तोड़ दिया। यह अपने आप में एक विचित्र
घटना मानी जा रही है तथा इसकी चारों ओर चर्चा है।
आज तड़के बाबा का दर्शन करने के दौरान ही भाव विहृवल हो गए आंध्र प्रदेश के 50 वर्षीय एक दर्शनार्थी की थम गई सांस। इस सदमे से वहां पर मौजूद लोग उबरे भी नहीं थे कि आठ बजे दर्शन करने के दौरान ही पटना की दर्शनार्थी ने दम तोड़ दिया। इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, मंदिर प्रशासन स्वयं हैरान। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आज तड़के बाबा का दर्शन करने के दौरान ही भाव विहृवल हो गए आंध्र प्रदेश के 50 वर्षीय एक दर्शनार्थी की थम गई सांस। इस सदमे से वहां पर मौजूद लोग उबरे भी नहीं थे कि आठ बजे दर्शन करने के दौरान ही पटना की दर्शनार्थी ने दम तोड़ दिया। इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, मंदिर प्रशासन स्वयं हैरान। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।