डाला छठ पर्व को लेकर हुई जमकर खरीददारी
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4955.html
जौनपुर। बिहार से निकलकर अब पूरे देश में अपना पवित्र स्थान बनाने वाला डाला छठ पर्व वैसे तो बीते बुधवार से ही शुरू हो गया है लेकिन भगवान सूर्य को अघ्र्य देकर विधिवत पूजन-अर्चन करने का समय शुक्रवार की शाम एवं शनिवार की सुबह का है। इसी को लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्बन्धित सामग्रियों की दुकानें सज गयी हैं जहां व्रती महिलाओं सहित अन्य लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है। देखा जा रहा है कि इस पर्व से सम्बन्धित सामग्री जैसे केला, सेब, सिंघाड़ा, कंदा, आलू, चना, गन्ना, सूप, नारियल, बादाम, अखरोट, मूली आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है जहां सामथ्र्य के अनुसार खरीददारी हो रही है। इसको लेकर नगर में काफी गहमा-गहमी दिख रही।