फस्ट आये थानाध्यक्ष चंदवक रवीन्द्र श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4744.html
जौनपुर। मानवाधिकार के अलावा टैªफिक व विवेचन में आये व्यापक सुधार पर रविवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन की देख-रेख में पावर प्वाइण्ट प्रजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां अलग-अलग श्रेणी में 4 जनपदों की सीमा को स्पर्श करने वाले थाना चंदवक को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चल रहे यातायात माह के दौरान आरक्षी अधीक्षक द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से पावर प्वाइण्ट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने किया। प्रतियोगिता में अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय के अलावा लगभग सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित आरक्षीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आरक्षियों में जय प्रकाश पाण्डेय चंदवक को प्रथम, अनिरूद्ध सुमन त्रिपाठी साइबर सेल को द्वितीय और आशीष सिंह रिजर्व पुलिस को तृतीय पुरस्कार मिला। इसी तरह उपनिरीक्षकों में राजेश कुमार प्रथम, थानाध्यक्षक चंदवक रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय, मडि़याहूं कोतवाली में तैनात मो. असलम तृतीय आये। वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी नगर अलका भटनाकर को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यातायात उपनिरीक्षक विपिन सिंह ने किया। इस अवसर पर तमाम पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।