जिले के उद्यमियों के साथ सीडीओ ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4671.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला व सीडा उद्योग बन्धुओं की हुई बैठक में बताया गया कि मेसर्स पूजा पैकर्स में नया ट्रांसफार्मर लगाने के कारण प्रकरण समाप्त हुआ। साथ ही औद्योगिक आस्थान सिद्दीकपुर में स्वतंत्र फीडर के लिये आगणन प्रस्तुत कर प्रकरण निक्षेपित किया गया। फायर स्टेशन का हस्तान्तरण होने से प्रकरण समाप्त हुआ। इस मौके पर सीडीओ ने बताया कि सीडा के सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता जांच हेतु 12 नवम्बर की तिथि निश्चित की गयी थी लेकिन जांच कमेटी द्वारा निर्धारित तिथि पर जांच न करने व प्रबन्धक सीडा द्वारा सम्पर्क कर जांच पूर्ण न कराने हेतु स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। सीडा में पार्क बनाने में कम्पनियों द्वारा रूचि न लेने पर पार्क बनाने के प्रकरण को समाप्त किया गया। औद्योगिक आस्थान जगदीश पट्टी में स्वतंत्र फीडर का आगणन प्रस्तुत करने के कारण प्रकरण समाप्त किया गया। उद्यमी कल्याण समिति शाहगंज में सड़क खराब के प्रकरण को प्रमुख सचिव लोनिवि को पत्र लिखने का निर्देश दिया। वरूणा ब्रिज डैमेज होने के कारण इलाहाबाद-गोरखपुर मार्ग पर यातायात प्रभावित हो रहा है। इस सम्बन्ध जिलाधिकारी इलाहाबाद, प्रमुख सचिव लोनिवि, प्रमुख सचिव उद्योग को पत्र लिखने का निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग एचपी सिंह को दिया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एके मिश्र, द्वितीय आरडी पाॅल, तृतीय वीके सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी वीपी यादव सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी उपस्थित रहे।