दलितों व पिछड़ों के हितों की लड़ाई लड़नी होगी : कृष्णा पटेल

जौनपुर : राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि वीरांगना उदा देवी से सीख लेने को कहा। कहा कि कार्यकर्ताओं को इसाई, दलितों व पिछड़ों के हितों की लड़ाई लड़नी होगी। यह बातें उन्होंने रविवार को अपना दल के जिला कार्यालय पर वीरांगना उदा देवी पासी के 157वें बलिदान दिवस पर आरक्षण बचाओ संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
राष्ट्रीय महासचिव विधायक अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नौकरियों में पिछड़ों व दलितों को आरक्षण देकर आर्थिक बराबरी करनी होगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना दल के प्रत्याशियों को जिताकर लोकसभा में भेजना होगा। इस मौके पर मंडल सचिव जगदीश सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल, राजेश पटेल आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव सरोज श्रीवास्तव ने किया।
वही मछलीशहर ब्लाक में आरक्षण संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में वीरांगना उदा देवी ने अंग्रेजों से लड़ते हुए 35 अंग्रेजों को मार गिराया था। वह जंग के मैदान में 16 नवंबर 1887 को शहीद हो गई। आज हम लोगों को बलिदान दिवस सप्ताह में ऐसी वीरांगना से यह सबक लेना है। जिससे हमें अंग्रेजों के हाथों आर्थिक गुलामी से भी निजात पाने के लिए संघर्ष न करना हो।
राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वीरांगना उदा देवी को सबक लेकर आगे आना होगा। पिछड़े, कमेरा समाज के हित अधिकार की लड़ाई लड़ना होगा। पिछड़ों व दलितों को आरक्षण देकर आर्थिक बराबरी करनी होगी। सपा, बसपा, भाजपा व कांग्रेस दलित व पिछड़ों की विरोधी है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साजिद अली, राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष आरबी सिंह पटेल आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता श्रवण पासवान ने की।

Related

खबरें 4428914685372845349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item