मुद्रा का अपमान रोकने के बहाने काला धन निकालने की कवायद ?
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_423.html
जौनपुर।
रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने मुहर लगी नोटों या पेन से लिखे नोटों को एक
जनवरी 2014 से अमान्य घोषित करने का फरमान जारी किया है। आरबीआई के इस
फरमान से जहां भारतीय मुद्रा के अपमान पर रोक लगेगी वही भारी मात्र में
काला धन भी बैंको तक पहुँचने की उम्मीद नज़र आ रही है।
अक्सर लोग
नोटों की गाडियो पर नोटों संख्या लिख देते है या जाली नोट होने की आशंका से
बैंक के कर्मचारी कस्टमरो का सिग्नेचर या मोबाईल नम्बर तक लिखवा लेते है।
नोटों पर कुछ लिखना या स्टेपल करना भारतीय मुद्रा के अपमान के श्रेणी में
आता है। इस पर सख्ती से रोक लगाने के लिए आरबीआई ने ऐसे नोटों को एक जनवरी
2014 से अमान्य घोषित करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी होते ही अभी से
लोग ऐसे रूपये को बैंको में बदलना शुरू कर दिया है। कुछ जानकारो का मानना
है कि इससे भारी संख्या में काले धन भी किसी ना किसी रास्ते से बैंको तक
पहुचेगे।