दरिद्र सेवा है नारायण सेवाः ला. पवन जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4153.html
जौनपुर। निर्धन, निराश्रित, असहाय एवं गरीब लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि कहावत है कि दरिद्र सेवा नारायण सेवा है। अर्थात् गरीबों की सेवा करने का मतलब भगवान की सेवा है। उक्त बातें लायंस क्लब ‘पवन’ के अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल ने नगर के मोहल्ला नखास स्थित मलिन बस्ती में गरीबों को मिष्ठान आदि वितरण करने के दौरान उपस्थित लोगों के बीच कही। उन्होंने कहा कि ज्योति पर्व दीपावली खुशियों का त्योहार है जिसको हम मिल-जुलकर छोटे-बड़ों में बिना फर्क किये मनाना चाहिये। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि यदि हम सक्षम हैं तो हमें अपने अगल-बगल के असहाय परिवारों की मदद अवश्य करनी चाहिये। इसके पहले क्लब के अध्यक्ष ला. श्री जायसवाल के नेतृत्व में क्लब के दर्जनों पदाधिकारियों ने नगर के मोहल्ला नखास, अहियापुर स्थित मलिन बस्तियों में जाकर गरीबों को मिष्ठान आदि का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रधान, सचिव ला. विजय मौर्य, दिनेश जायसवाल, अशोक अग्रहरि, ज्ञान सिंह, केके जायसवाल, अजीत जायसवाल, स्वतंत्र शर्मा, विष्णु सेठ सहित क्लब के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।