चंदौली में असमान से गिरा दहसत ? सनसनी
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4110.html
चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के खेत में आसमान से
एक विचित्र उपकरण गिरा। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गिरे उपकरण को
देखने के बाद क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। कोई इसे सैटेलाइट,
तो कोई एलियन, तो कोई उड़नतश्तरी बता रहा था।
लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि अचानक आसमान से गिरी यह बला क्या है।
चर्चाएं तो यह भी रही कि पड़ोसी देशों द्वारा छोड़ा गया यह खुफिया कैमरा है।
घंटों माथापच्ची के बाद ग्रामीणों ने बलुआ थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानेदार को भी यह उपकरण विचित्र तरीके का लगा। पुलिस तुरंत कौतुहल बने यंत्र को लेकर देर शाम एसपी के यहां पहुंची। एक्सपर्ट टीम से इसकी जांच कराई गई। पुलिस खुद काफी देर तक हैरान रहने के
बाद भी उपकरण के रहस्य को नही सुलझा सकी। एसपी शरद सचान ने बताया कि
गुब्बारे से यह यंत्र सकता है धरती पर गिरा है। इस यंत्र के पास फटा बलून
मिला है। इस विचित्र यन्त्र में दो बैटरी और ट्रांसमीटर के साथ ही एंटीना और कैमरा
भी लगा हुआ है। इसको थर्माकोल के डिब्बे में पैक कर एक बड़े गुब्बारे के
सहारे लगा, आसमान में छोड़ा गया था। यह यन्त्र जिस डब्बे में पैक था, उस पर
मेड इन जर्मनी और बैटरी पर मेड इन चाइना लिखा है। जो किसी तरह गुब्बारा
फटने के बाद वहां पर गिरा था।