राजा , रैंक , फ़क़ीर सभी पहुंचे गोमती के तीर
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_4014.html
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर राजा , रैंक और फ़क़ीर सभी गोमती के तीर पहुंच कर आदि गंगा गोमती में दुबकी लगाई। पौराणिक काल से चल रही यह परम्परा आज पूरे सबाब पर पहुँच चूका है . जौनपुर नगर के सूरज घाट पर उमड़ी यह श्रधालुओ की भीड़ में कोई करोड़ पति है तो कोई कंगाल। लेकिन सभी का मकशद एक है। आज दिन सभी लोग गोमती नदी में स्नान कर ढेरो पुण्य कमाने के चक्कर में है। पुण्य लेने के लिए केवल जौनपुर ही नहीं बल्कि आजमगढ़ सुल्तानपुर अम्बेडकरनगर वाराणसी जनपदों के भी भीड़ में शामिल है. यहाँ आये श्रद्धालु आदिगंगा गोमती नदी में डुबकी लगा कर मंदिरों में अपने माथा टेकते है. यह मेला सुबह से लेकर शाम तक चलता है और घाटों पर प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके