अवैध शराब कारोबारियों पर कहर बनकर टूट पड़ो : डीएम

 जौनपुर  जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज शिकायत प्रकोष्ठ में कर-करेत्तर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वन 108 प्रतिशत, स्टाम्प पंजीकरण 105 प्रतिशत, आबकारी 99, ब्यापारकर 92, मनोरंजन 79, परिवहन 81, विद्युत 78 प्रतिशत प्राप्त किया है। लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली कम करने वाले अधिकारियों को सचेत किया कि हरहालत में शतप्रतिशत वसूली करें। जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0दूबे को निर्देशित किया कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले भर में कार्यवाही करें साथ ही शाहगंज आबकारी निरीक्षक के खिलाफ जांचकर कार्यवाही करें। ए.आई.जी. स्टैम्प को बैनामें के पत्रावलियों की जांचकर कम स्टैम्प लगाने वालें के खिलाफ कार्यवाही करें। परिवहन अधिकारी प्रशासन दीपक कुमार को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही करें। अधि0अभियंता बी.के.सिंह, ए.के.मिश्र, आर.डी. पौल, को अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही 6 माह के भीतर एक सप्ताह के अन्दर जलने वाले ट्रांसफारमर्रों की रिपोर्ट दें ताकि प्रमुख सचिव ऊर्जा को कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ब्यापारकर एच.एल.अग्रवाल को राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को माह में खाद्य पदार्थों की जांच कर रिपोर्ट दें।साथ ही संतोष कुमार दूबे एवं कृष्ण कुमार खाद्य निरीक्षक का अक्टूबर माह का वेतन रोकने के लिए अपर जिलाधिकारी राधेश्याम को निर्देशित किया।  सभी खाद्य निरीक्षक अपने उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर कम से कम सप्ताह में 4 दिन जांच अवश्य करें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी वी.पी0यादवको अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीकरण कराकर योजना का लाभ दिलायें। चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ठेकेदारों को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके अधीन काम करने वाले मजदूरों का पंजीकरण श्रम विभाग में करा दिया गया है। अधि0अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला को निर्देशित किया कि नगर में लगातार फागिंग करायी जाय। साथ ही एक सप्ताह के भीतर बोर्ड की बैठक भी करायें।
        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व श्यामधर  पाण्डेय, डी.एफ.ओ. ए.के.सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4086710193337716007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item