गाजीपुर ने किया ख़िताब पर कब्जा
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_3756.html
जौनपुर : 25वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता
में पीजी कालेज गाजीपुर ने चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं पुरुष
वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर व महिला वर्ग में पीजी कालेज हड़िया उप विजेता
रही। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन
हुआ।
वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के मैदान पर हाफ मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर के संजय पटेल प्रथम व पीजी कालेज हड़िया के विजय बिंद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में पीजी कालेज हड़िया की ज्योति सिंह प्रथम व यहीं की नीतू सिंह को दूसरा स्थान मिला।
20 किलोमीटर पद चाल में तिलकधारी महाविद्यालय के महेंद्र कुमार प्रथम व पीजी कालेज गाजीपुर के राजीव कुमार दूसरे स्थान पर रहे। वहीं पांच किलोमीटर पद चाल महिला वर्ग में सरिता यादव राजकीय पीजी कालेज सैदपुर प्रथम व पीजी कालेज गाजीपुर की प्रियंका द्वितीय रही।
प्रतियोगिता के 800 मीटर रेस पुरुष वर्ग में टीडी कालेज के गोविंद कुमार प्रथम व हड़िया के जय सिंह दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में हड़िया की कविता पटेल प्रथम व पीजी कालेज गाजीपुर की विभा को दूसरा स्थान मिला। चार गुणे 100 रिले रेस महिला वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम, राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि चार गुणे चार सौ मीटर पुरुष वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम व टीडी कालेज गाजीपुर दूसरे स्थान पर रहा। चार गुणे चार सौ महिला रेस में पीजी कालेज गाजीपुर ने बाजी मारी।
वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के मैदान पर हाफ मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में टीडी कालेज जौनपुर के संजय पटेल प्रथम व पीजी कालेज हड़िया के विजय बिंद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में पीजी कालेज हड़िया की ज्योति सिंह प्रथम व यहीं की नीतू सिंह को दूसरा स्थान मिला।
20 किलोमीटर पद चाल में तिलकधारी महाविद्यालय के महेंद्र कुमार प्रथम व पीजी कालेज गाजीपुर के राजीव कुमार दूसरे स्थान पर रहे। वहीं पांच किलोमीटर पद चाल महिला वर्ग में सरिता यादव राजकीय पीजी कालेज सैदपुर प्रथम व पीजी कालेज गाजीपुर की प्रियंका द्वितीय रही।
प्रतियोगिता के 800 मीटर रेस पुरुष वर्ग में टीडी कालेज के गोविंद कुमार प्रथम व हड़िया के जय सिंह दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में हड़िया की कविता पटेल प्रथम व पीजी कालेज गाजीपुर की विभा को दूसरा स्थान मिला। चार गुणे 100 रिले रेस महिला वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम, राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि चार गुणे चार सौ मीटर पुरुष वर्ग में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम व टीडी कालेज गाजीपुर दूसरे स्थान पर रहा। चार गुणे चार सौ महिला रेस में पीजी कालेज गाजीपुर ने बाजी मारी।