साहब! धन्यवाद, अब न चाही आवास


जौनपुर : सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर देते है। वहीं जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके सिद्दीकपुर निवासी वृद्ध खैरत में मिले सरकारी आवास को वापस लौटाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उसने अपनी अर्जी डीएम को सौंप दिया है। साथ ही करीब पांच वर्ष उक्त सरकारी आवास में रहने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। मिसाल पेश कर रहे मुन्ना गोंड का स्वार्थ बस इतना है कि वह जहां जन्म लिया था वहीं आखिरी सांस लेना चाहता है।
पूर्ववती प्रदेश सरकार ने 2008-09 में नगरीय इलाके में रहने वाले बीपीएल व निराश्रित लोगों को छांव देने का निर्णय लिया था। इसके लिए शाहगंज व सिद्दीकपुर में तीन मंजिला कांशीराम आवास इमारत बनाया था जिसमें 1500 लोगों को रहने के लिए एक-एक कमरा आवंटित किया गया था। इसमें नगर के शकरमण्डी निवासी मुन्ना गोंड को भी सिद्दीकपुर में बने आवासीय इमारत में 53/634 नम्बर का एक कमरा एलाट किया गया था जिसमें वह रहने भी लगा। सांस लेने व चलने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए उसने अपनी जिंदगी के अहम पड़ाव पर निर्णय ले लिया है जो अपने आप में एक मिसाल है। वह बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिला। अपने निर्णय की अर्जी थमाते हुए बोल पड़ा कि साहब धन्यवाद अब न चाही आवास। साथ ही इसके पीछे कारण को भी बताया। इसके बदले वह जिलाधिकारी से अपना राशन कार्ड शकमंण्डी (पहले जहां का निवासी था) मोहल्ले का बनाने की मांग की।

Related

खबरें 3840291055270378887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item