सचिन का मैच देखने पहुंचे राहुल, आउट होने पर उड़ी गांधी की खिल्ली!
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_3366.html
विदाई मैच के दूसरे दिन सचिन तेंडुलकर शतक लगाने से चूक गए। सचिन 74 रन पर आउट हुए। उन्हें नरसिंह देवनारायण की गेंद पर वेस्ट इंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कैप लिया। खास बात यह रही कि सचिन के आउट होने के बाद विपक्षी टीम ने विकेट लेने का जश्न नहीं मनाया। आमतौर पर फील्डिंग करने वाली टीम बैट्समैन के आउट होने के बाद मैदान पर जश्न मनाती है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाडियों ने ऐसा नहीं किया। इस पर, टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर वेस्टंडीज के कप्तान डेरेन सैमी सहित पूरी विपक्षी टीम का शुक्रिया अदा किया है। सचिन से शतक की उम्मीद लगाए उनके फैंस हालांकि निराश जरूर हुए लेकिन उनके पिच से पैवेलियन लौटते वक्त समूचा स्टेडियम उठ खड़ा हुआ और मास्टर ब्लास्टर के सम्मान में जमकर तालियां बजाईं।
सचिन के आउट होने पर उनके फैंस पारी को घोषित कर फिर से सचिन से बैटिंग कराने की मांग करने लगे। यह मांग ट्विटर पर तेजी से उठी। सचिन के फैंस की इस मांग पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टिप्पणी की है। बच्चन ने ट्वीट किया, 'मैं अभी देश से बाहर हूं और क्रिकेट से जुड़ी जानकारी इंटरनेट के जरिये हासिल कर रहा हूं। सचिन के आउट होने की खबर पढ़कर दिल भर आया। इसके बाद पारी घोषित किए जाने के अनुरोध वाले ट्विट्स पर नजर गई। मेरा मानना है कि भारतीयों का दिमाग दुनिया में सबसे ज्यादा आविष्कारी है।...पारी घोषित कर सचिन को फिर से बैटिंग का मौका दो...बिल्कुल देसी...!'
सचिन का मैच देखने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी वानखेडे स्टेडियम पहुंचे। राहुल महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के साथ वीवीआईपी गैलरी में बैठे दिखे। जडेजा ने राहुल की स्टेडियम में मौजूदगी और सचिन के आउट होने पर ट्विट किया, 'सचिन तेंडुलकर आउट। इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराओ।' जडेजा ने राहुल को संबोधित करते हुए आगे ट्वीट किया, 'नरसिंह देवनारायण नॉनसेंस है। उसे फाड़कर फेंक दो। हम आपके लिए वोट देंगे।' मशहूर लेखिका शोभा डे ने ट्वीट किया है, 'वानखेडे में लोगों की भीड़ ने जब राहुल गांधी को देखा तो स्टेडियम में 'सचिन...सचिन...' की जगह 'मोदी...मोदी...की गूंज सुनाई देने लगी। स्टेडियम में मौजूद लोग वाकई वहां मोदी को देखना चाह रहे थे या केवल डरा रहे थे?'
आमिर खान के अलावा ऋतिक रोशन भी सचिन का मैच देखने वानखेडे पहुंचे। वहीं, सचिन के बेटे अर्जुन तेंडुलकर मैदान में एक अलग भूमिका में नजर आए। यह जानने और सचिन के विदाई मैच से जुड़ी ताजा तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड्स पर क्लिक करें।