कूर्मि महासभा ने किया छात्र-छात्राओं सम्मान

  जौनपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के बैनर तले भारतरत्न लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती, प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां स्वजातीय इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के कुल 340 छात्र/छात्राओं को नगद सहित प्रशस्ति पत्र, मेडल, सम्मान पत्र और सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानन्द बालिका इण्टर कालेज मडि़याहूं में आयोजित समारोह का शुभारम्भ सरदार पटेल सहित क्षत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर मुख्य अतिथि रामपूजन पटेल कृषि सलाहकार (कैबिनेट मंत्री) मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् माल्यार्पण व ध्वजारोहण के बाद कुलगीत हुआ जो सुमन रेखा एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष शोभनाथ सिंह पटेल ने स्वागत परिचय किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज शिक्षाविहीन समाज कुछेक प्रांतों को छोड़कर सभी में निवास करता है जिसमें हमारी आबादी लगभग 21 प्रतिशत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने दहेज प्रथा के उन्मूलन एवं सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन दिया तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद निराला ने मृतक भोज को समाप्त कर शोकसभा के आयोजन पर बल दिया। इसके बाद जिला महामंत्री शरद पटेल, सालिक राम पटेल, भैया राम पटेल व शेष नारायण पटेल ने अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही डा. लालजी पटेल, शारदा सिंह, बीएल वर्मा, श्याम प्यारी पटेल सहित अन्य लोगों ने 25 हजार रूपये का सहयोग प्रदान किया। इस दौरान आगामी 15 दिसम्बर को मतापुर में स्थित सरदार पटेल धर्मशाला में पटेल निर्वाण दिवस पर गोष्ठी एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित करने पर सहमति जतायी गयी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नमिता कटियार, प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर दयाल कन्नौजिया, श्रीमती शशि सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष, पूर्व विधायक सावित्री पटेल, सुनील सिंह, अरविन्द सिंह, लवकुश पटेल, रामचन्द्र पटेल, सदानन्द, कुमारी पूनम, हूबराज सिंह, दयाशंकर, रमाकांत पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद पटेल व संजय पटेल ने संयुक्त रूप से किया जबकि प्रधानाचार्या श्याम प्यारी पटेल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 5945591971049997374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item