धनुष टूटते ही जयकारे से पूरा वातावरण गुंज उठा।
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_3323.html
जौनपुर। ऐतिहासिक श्री आदर्श रामलीला में बीती रात सीता स्वयंवर, राम-परशुराम संवाद सहित अन्य का लीलाओं का मंचन हुआ जहां धनुष टूटते ही तेज गरज-बरस के साथ परशुराम जी स्वयंवर स्थल पर पहुंचे जहां सर्वप्रथम लक्ष्मण एवं परशुराम से संवाद हुआ जिसके बाद मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने उन्हें नमन करते हुये धनुष टूटने का कारण मांगते हुये माफी मांगा। तत्पश्चात् परशुराम जी को संतुष्टि मिलने के बाद स्वयंवर का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां जयकारे से पूरा वातावरण गुंज उठा। बदलापुर तहसील के लेदुका बाजार से पश्चिम स्थित दुर्गापट्टी गांव में होने वाली इस ऐतिहासिक रामलीला में रमाकांत तिवारी, सत्य प्रकाश पाण्डेय, रमेश चन्द्र पाण्डेय, भोलानाथ पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, परशुराम की भूमिका निभाने वाले अजय पाण्डेय, अमित पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, पूर्व ग्राम प्रधान राजेश पाण्डेय सहित तमाम सम्बन्धित एवं हजारों श्रोतागण उपस्थित रहे।