जौनपुर में चोरो का आतंक, तिजोरी सहित उठा ले गये सोना
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_3073.html
जौनपुर
में इन दिनों चोरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है प्रति दिन किसी न किसी दुकान
में चोर अपना हाथ साफ कर रहे है। इसी कड़ी में बीती रात बक्शा थाना क्षेत्र
के नौपेड़वा बाज़ार में विनोद सेठ की दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी उठा ले गये।
विनोद के मुताबिक तिजोरी 250 लाख मूल्य के सोने चाँदी के जेवरात और 20
हजार रूपये नगदी था। पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोरो की तलास में जुट गई है