धनंजय सिंह पर रेप का भी केस दर्ज
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_3061.html
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बाहुबली बसपा सांसद धनंजय सिंह की
मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बाहुबली सांसद पर 42 वर्षीय
महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने बुधवार देर रात पूर्वी जिले
के पांडव नगर थाने में सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला रेलवे विभाग में दिल्ली में नौकरी करती है। महिला मयूर
विहार के फेज-1 पॉकेट 5 में परिवार सहित रहती है। उसके 8 व 10 साल के दो
बच्चे हैं। महिला की शादी 2005 में हुई थी। उसका पति व्यापारी है। उसका
आरोप है कि शादी के बाद धनंजय सिंह एक दिन उनके घर दोपहर के खाना पर आया
था। इसके बाद से पति की गैरमौजूदगी में वह आता रहा। महिला का कहना है कि
धनंजय सिंह उसके साथ जुलाई 2005 से मार्च 2009 तक रिवॉल्वर की नोक पर
दुष्कर्म करते रहे। महिला व उसके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। महिला
ने पुलिस को बताया कि अभी हाल ही में उसकी गाड़ी को टक्कर भी मारी गई है।
पुलिस का कहना है कि महिला काफी घबराई हुई है। वह ठीक से बात भी नहीं कर पा
रही है।
ज्ञात रहे घरेलू सहायिका राखी की हत्या के आरोप में सांसद व उनकी पत्नी डॉक्टर जागृति सिंह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। जागृति सिंह द्वारा पिटाई करने से राखी की सांसद के 175 साउथ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास में बीते चार नवंबर की तड़के चार बजे इलाज के बिना तड़प-तड़पकर मौत हो गई थी। मामले में सांसद पर जहां सबूत नष्ट करने, पुलिस को गुमराह करने व जूवेनाइल जस्टिस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उनकी पत्नी जागृति सिंह पर हत्या, मारपीट व जूवेनाइल जस्टिस आदि धाराओं के तहत चाणक्य पुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञात रहे घरेलू सहायिका राखी की हत्या के आरोप में सांसद व उनकी पत्नी डॉक्टर जागृति सिंह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। जागृति सिंह द्वारा पिटाई करने से राखी की सांसद के 175 साउथ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास में बीते चार नवंबर की तड़के चार बजे इलाज के बिना तड़प-तड़पकर मौत हो गई थी। मामले में सांसद पर जहां सबूत नष्ट करने, पुलिस को गुमराह करने व जूवेनाइल जस्टिस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उनकी पत्नी जागृति सिंह पर हत्या, मारपीट व जूवेनाइल जस्टिस आदि धाराओं के तहत चाणक्य पुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।