समुद्र में तैरता दुनिया का पहला शहर!
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_30.html
अमेरिका की कंपनी एक ऐसा पानी का जहाज बना रही है, जो कि दुनिया के
आठवें अजूबे से कम नहीं होगा। हाल में इस अद्भुत जहाज की 'कम्प्यूटर
जेनरेटेड' तस्वीरें जारी की गईं हैं। इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता
है कि फ्लोरिडा की कंपनी फ्रीडम शिप इंटरनेशनल का यह सपना जब साकार होगा तो
लोगों की आंखें खुली रह जाएंगी। इस जहाज का नाम FREEDOM SHIP रखा गया है।
यह जहाज 1 मील लंबा और 25 माले का होगा। इसमें स्कूल, पार्क, अस्पताल,
रन-वे, मॉल, कसीनो के साथ हर वह सुविधा होगी, जो कि न्यूयॉर्क, लंदन,
सिडनी, टोक्यो और बीजिंग जैसे वर्ल्ड क्लास शहरों में मिलती है।
फ्रीडम शिप इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोजर एम गूच का दावा है कि
FREEDOM SHIP अब तक का सबसे बड़ा पानी का जहाज और समुद्र में तैरता पहला
शहर होगा। हालांकि, यह सपना बेहद महंगा होगा, लेकिन हम इसके लिए पैसा
जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। रोजर ने बताया कि FREEDOM SHIP को बनाने में 6
अरब डॉलर से ज्यादा का खर्चा आएगा। रोजर ने कहा- यह बेहद महंगा
प्रोजेक्ट है और पिछले कुछ वर्षों से जिस प्रकार से ग्लोबल इकॉनमी चल रही
है, उससे इस सपने को सच करने में कठिनाई तो आ रही है। हालांकि, पिछले छह
महीने में हमें इस प्रोजेक्ट में रुचि लेने वाले लोग मिले और उम्मीद है
कि 1 अरब डॉलर जुटाने के बाद हम इस पर काम शुरू कर देंगे।