दरोगा के घर में तीन मज़दूरो की मौत
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_2804.html
लखनऊ। औरैया के याकूबपुर कस्बे में चौकी इंचार्ज केशव दयाल यादव के आवास
पर हैंडपंप की मरम्मत करते वक्त लोहे का पाइप एचटी लाइन में छू जाने से
तीन मजदूरों की मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी का घेराव कर
पथराव किया। देर शाम पुलिस ने लाठीचार्ज कर शव अपने कब्जे में ले लिए।
मौजमपुर रसूलाबाद के मिस्त्री चंद्रपाल राठौर, मजदूर रवी दोहरे व राजू दारोगा के घर पर खराब हैंडपंप को ठीक कर रहे थे। पुराना पाइप निकालते वक्त ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में पाइप छू जाने से तीनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की बेगारी में तीनों की मौत होने से गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। भीड़ के तेवर देख दरोगा व अन्य पुलिस कर्मी चौकी छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में भीड़ ने चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के साथ मृतकों के परिवारवालों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कानपुर-बेला मार्ग जाम कर दिया। सड़कों पर डटी भीड़ ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी तो रात आठ बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया और शव कब्जे में ले लिए।
मौजमपुर रसूलाबाद के मिस्त्री चंद्रपाल राठौर, मजदूर रवी दोहरे व राजू दारोगा के घर पर खराब हैंडपंप को ठीक कर रहे थे। पुराना पाइप निकालते वक्त ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में पाइप छू जाने से तीनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की बेगारी में तीनों की मौत होने से गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। भीड़ के तेवर देख दरोगा व अन्य पुलिस कर्मी चौकी छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में भीड़ ने चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के साथ मृतकों के परिवारवालों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कानपुर-बेला मार्ग जाम कर दिया। सड़कों पर डटी भीड़ ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी तो रात आठ बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया और शव कब्जे में ले लिए।