विहिप की जिलास्तरीय बैठक में धर्म रक्षा निधि पर चर्चा
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_2688.html
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद की जिलास्तरीय बैठक मंगलवार को नगर के गूलरघाट स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के प्रांगण में हुई जहां मुख्य अतिथि तरूण शुक्ल प्रान्तीय संयोजक बजरंग दल काशी प्रान्त ने मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाते हुये धर्म रक्षा निधि पर चर्चा किया। इस मौके पर श्री शुक्ल ने बताया कि विस्तृत योजना के लिये विभाग की महाबैठक 10 नवम्बर को सदानन्द सरस्वती शिशु मंदिर नखास में प्रातः 11 बजे दिन से होना तय हुआ है। उक्त बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष ताल्लुकदार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा उन्हीं के मार्गदर्शन में धर्म रक्षा निधि की जानकारी दी जायेगी। इसी क्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक अजय पाण्डेय ने लोगों से आह्वान किया कि उक्त महाबैठक मंे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। बैठक में मुख्य रूप से मठ मंदिर प्रमुख पं. रामप्रीत मिश्र, जिला संयोजक विनय मौर्य, कार्याध्यक्ष राम अकबाल मिश्र, जिला सह संयोजक अवधेश कुमार, विहिप के जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, प्रखण्ड अध्यक्ष बृजभूषण दूबे, संगठन मंत्री हरिराम बिन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।