सपा ने जौनपुर लोकसभा सीट पर बदला अपना उम्मीदवार

जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी पार्टियां गम्भीर हो गयी हैं लेकिन सबसे ज्यादा गम्भीर तो समाजवादी पार्टी ही लग रही है। तभी तो पिछले कई महीनों से जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद पद के संभावित प्रत्याशी बनकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने वाले पूर्व मंत्री डा. केपी यादव को पार्टी हाईकमान ने लाल झण्डी दिखाकर सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को चुनाव लड़ने के लिये हरी झण्डी दिखा दी गयी। विभिन्न न्यूज चैनलों में चल रही समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट पर पूर्व में घोषित अपने प्रत्याशी को आज बदल दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के अनुसार पार्टी ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी डा. केपी यादव के स्थान पर राज्य के पशुधन मंत्री पारसनाथ यादव को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि उन्होंने इस बदलाव का कारण नहीं बताया। बता दें कि जौनपुर सीट इस समय बसपा धनंजय सिंह के पास है जो इस समय नौकरानी की हत्या में अपनी पत्नी डा. जागृति सिंह की मदद करने और बलात्कार के मामले में जेल में हैं। समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुये विधानसभा चुनाव में मल्हनी विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं डा. जागृति को हराने वाले पारसनाथ यादव आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, इसीलिये यह बदलाव किया गया है।

Related

खबरें 9053026128132474999

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item