साईं भक्तों ने निकाली बाबा की पालकी, उमड़ी भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_2460.html
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम के पास स्थित नवीन फल मण्डी के पीछे क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से बने मंदिर से रविवार को शिरडी वाले साईं बाबा की भव्य पालकी निकाली गयी जिसमें शामिल लोग पूरी तरह से भक्तिरस में डूबे हुये जयघोष करते हुये चल रहे थे। भक्तों द्वारा अपने कंधे पर उठाये गये बाबा की पालकी को देखने के लिये पूरे रास्ते भर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही तथा भक्ति धुन पर लोग नृत्य भी कर रहे थे। इसके पहले अतिथि के रूप में मंदिर पहुंचे सतई राम यादव (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) ने माला-फूल चढ़ाने के साथ ही साईं बाबा की आरती उतारी। तत्पश्चात् मंदिर परिसर से पालकी उठायी गयी जो चैकियां धाम से होते हुये वापस क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुये मंदिर परिसर में पहुंची जहां ग्राम प्रधान उमानाथ द्वारा आरती उतारकर यात्रा का समापन किया गया। इसके बाद भण्डारे का आयोजन शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे की जिम्मेदारी जितेन्द्र जायसवाल, शिवशंकर सहित उनके सहयोगियों की रही तो अमित मौर्या, आनन्द कुमार सहित उनके सहयोगियों ने मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार, अरविन्द जायसवाल, शिवशंकर सहित क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।